पांच साल से अधूरी है आदर्श गांव जाने वाली सड़क

गया। चबूरा पंचायत के आदर्श गाव हसनपुर को जानेवाली भारत निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 05:49 PM (IST)
पांच साल से अधूरी है आदर्श गांव जाने वाली सड़क
पांच साल से अधूरी है आदर्श गांव जाने वाली सड़क

गया। चबूरा पंचायत के आदर्श गाव हसनपुर को जानेवाली भारत निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क पाच साल में भी पूरी नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का दबी जुबान से कहना है कि नक्सली संगठन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिए जाने के कारण सड़क अधूरी है। 2013-14 में ईसमाईलपुर-काबर पथ से लिंक रोड हसनपुर तक बनना शुरू हुआ। ग्रामीण बताते हैं कि 1.74 किमी लंबी सड़क नक्सलियों की धमकी के बाद नहीं बन पाया है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर के टुकडे़ पड़े रहने से आवागमन प्रभावित है। प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हसनपुर में बनाए जा रहे सड़क निर्माण पर रोक लगने की कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है। किस मद से सड़क का निर्माण होना है, यह भी पता नहीं।

chat bot
आपका साथी