विभिन्न जिले से आए प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरस्कृत

गया। प्रतिभाशाली गरीब बच्चों की प्रतिभा में और निखार लाने के उद्देश्य से आशा कमेटी एंड एसोसिएट द्वा

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 07:56 PM (IST)
विभिन्न जिले से आए प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरस्कृत
विभिन्न जिले से आए प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरस्कृत

गया। प्रतिभाशाली गरीब बच्चों की प्रतिभा में और निखार लाने के उद्देश्य से आशा कमेटी एंड एसोसिएट द्वारा बेलागंज के डाक बंगला मैदान में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिले के अलग अलग प्रखंड से आए प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उज्जवल कुमार भारती, द्वितीय पुरस्कार पंकज कुमार तथा तृतीय पुरस्कार प्रभात कुमार को दिया गया। इसके अलावा सौम्या कुमारी, विकास कुमार, स्नेहा सावर्ण, रिभा कुमारी, सुभाष कुमार, शुभम कुमार सहित कई बच्चो को पुरस्कृत किया गया। विशेष पुरस्कार स्मृति कुमारी को प्रदान किया गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अभ्यानंद प्रजापति ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी की जंग में नेताजी युवाओं के आदर्श थे। देश के शत प्रतिशत युवा सुभाष चंद्र बोस को अपना आदर्श मानते थे। उनके आदर्श पर चलकर आशा कमेटी द्वारा गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाता है। कमेटी के सदस्य मुकेश अग्रवाल ने कहा कि जिन गरीब बच्चों में पढ़ाई का जज्बा होता है। वैसे बच्चों को कमेटी गोद लेकर अपने खर्चे से आगे बढ़ाने का काम करती है। कार्यक्रम को डा. रविभूषण अग्रवाल, सूर्यदेव सिंह, सियाशरण शर्मा, मोहन शर्मा, डा. राकेश कुमार, शशि विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी