श्रीलंकाई हाई कमीशन पहुंचे बुद्धभूमि

गया। नई दिल्ली स्थित श्रीलंकाई दूतावास में तैनात श्रीलंका के हाई कमीशन ई. आर. वीरकोन सोमवार की देर श

By Edited By: Publish:Tue, 19 Jul 2016 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jul 2016 08:32 PM (IST)
श्रीलंकाई हाई कमीशन पहुंचे बुद्धभूमि

गया। नई दिल्ली स्थित श्रीलंकाई दूतावास में तैनात श्रीलंका के हाई कमीशन ई. आर. वीरकोन सोमवार की देर शाम बोधगया पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्‍‌नी संग विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर विश्व शांति के निमित पूजा-अर्चना किया। मंदिर में उन्हें पूजा-अर्चना महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा ने कराया। वहीं, महाबोधि सोसाइटी के प्रभारी भंते बी. मेंदाकर थेरो ने पवित्र बोधिवृक्ष व मंदिर परिसर का परिभ्रमण कराकर मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। मंदिर के स्वागत कक्ष में हाई कमीशन वीरकोन को भिक्षु चालिंदा ने बीटीएमसी की ओर काफी टेबल बुक, खादा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोसाइटी के प्रभारी भंते मेंदाकर ने बताया कि महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात हाई कमीशन सुजाता स्तूप और बोधगया के आदि शंकराचार्य मठ का भी परिभ्रमण किए। संध्या बेला में सोसाइटी परिसर स्थित जयश्री महाबोधि विहार में वर्षावास का शुभारंभ करने वाले 11 भिक्षुओं के साथ पूजा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बुधवार को सड़क मार्ग से हाई कमीशन वीरकोन वाराणसी-सारनाथ के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी