स्वच्छ और स्वस्थ्य गया बनाने का संकल्प

गया। रोटरी गया सिटी एवं रोट्रेक्ट गया सिटी के नए सत्र की शुरूआत की गई। नये सत्र में स्वच्छ भारत अभिय

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 09:52 PM (IST)
स्वच्छ और स्वस्थ्य गया बनाने का संकल्प

गया। रोटरी गया सिटी एवं रोट्रेक्ट गया सिटी के नए सत्र की शुरूआत की गई। नये सत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ गया एवं योग शिविर के माध्यम से स्वस्थ्य गया बनाने का प्रयास कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त संजीव कुमार ने सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर रेडक्रास भवन में किया। यह कार्यक्रम चिकित्सक दिवस पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में डाक्टर डे पर डा.रतन, डा.फरासत हुसैन, डा.यू.एन.भदानी एवं डा.डी.के.सहाय को सम्मानित किया गया। मौके पर रोटरी अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव किरण प्रकाश एवं रोट्रेक्ट अध्यक्ष अनमोल सिंघल, सचिव शंभू लाल, कौशिक लाल, नितिन लाल, शुभम गुप्ता, विनीत भदानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी