गया::::::: पुलिस के हत्थे चढ़े कई कुख्यात नक्सली

पृष्ठ-3, फोटो-06 एवं 07 जेपीजी में जोनल-सब जोनल कमांडर हथियार व विस्फोटक सहित गिरफ्तार पुलिस को

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 04:09 PM (IST)
गया::::::: पुलिस के हत्थे चढ़े कई कुख्यात नक्सली

पृष्ठ-3, फोटो-06 एवं 07 जेपीजी में

जोनल-सब जोनल कमांडर हथियार व विस्फोटक सहित गिरफ्तार

पुलिस को मिली अहम सूचना व जानकारी

जागरण संवाददाता, बोधगया (गया): गया पुलिस को सूचना थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर रामजन्म मांझी उर्फ लिटू मांझी पुलिस पार्टी पर हमला करने की योजना को मूर्तरूप देने वाला है। रामजन्म के नेतृत्व में हथियारबंद दस्ता वजीरगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय है। एसएसपी मनु महराज सिटी एसपी रविरंजन कुमार व सीआरपीएफ कमांडेंट धीरेन्द्र वर्मा, एसएसबी कमांडेंट महेश कुमार तथा एएसपी एसटीएफ जे जल्ला रेड्डी को उपरोक्त नक्सली कमांडर के मूवमेंट की सूचना देते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए रणनीति बनायी। वजीरगंज एसएचओ सुजय विद्यार्थी व एसएसबी के डीसी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रामजन्म भूइयां को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी श्री महराज के अनुसार रामजन्म भूइयां ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि टीम के द्वारा कई जगह लैंड माइंस लगाया गया है। उसने संगठन के कई कैडर का नाम व पता पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया। रामजन्म की सूचना पर सब जोनल कमांडर आशुतोश को धर दबोचा। आशुतोष के निशानदेही पर जयराम का सहयोग बिरेन्द्र यादव को टिकारी थाना के नारायणबिगहा से पुलिस से गिरफ्तार किया। बिरेन्द्र ने खिजरसराय थाना के डेमातुरी गांव के बाल सुंदर मांझी के बारे में पुलिस को जानकारी दी। बाल सुंदर कई नक्सली कांडों में शामिल था। एसएसपी श्री महराज के निदेश पर एसएसपी बलिराम चौधरी व मनोज यादव ने बसकटवा के जंगल से कई केन बम, तार, डेटोनेटर, ब्लैक सल्फर, पोटासियम नाईट्रेट आदि बरामद की। उक्त जंगल झारखंड का सीमावर्ती इलाका है। एसएसपी ने आगे कहा कि फतेहपुर थाना के तेलनी गोपी मोड़ के डा. ओम प्रकाश साव को नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी के अनुसार एसटीएफ, जिला बल, सीआरपीएफ, एसएसबी व कोबरा की कई टीमें गिरफ्तार नक्सलियों की सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक-एक देशी कटा, थर्नेट व देशी राइफल, चार राउंड कारतूस, 14 डेटोनेटर, 4 केन बम, 13 मोबाइल फोन, 25 किग्रा काला सल्फर, 5 किग्रा अमोनियम नाइट्रेट व 30 मीटर तार बरामद हुआ है। जोनल कमांडर रामजन्म मांझी के खिलाफ 14 नक्सली कांड गया के विभिन्न थाना में दर्ज है। सब जोनल कमांडर आशुतोष यादव के खिलाफ छह नक्सली कांड गया व औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना में दर्ज है।

chat bot
आपका साथी