बुद्ध जयंती की तैयारी को ले डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

गया। भगवान बुद्ध की 2560 वंी त्रिविध जयंती 21 मई को है। बोधगया महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति इ

By Edited By: Publish:Fri, 20 May 2016 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2016 12:57 AM (IST)
बुद्ध जयंती की तैयारी को ले डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

गया। भगवान बुद्ध की 2560 वंी त्रिविध जयंती 21 मई को है। बोधगया महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति इस अवसर पर आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं के स्वागत को तत्पर है। मंदिर मार्ग को पंचशील ध्वज से सजाया गया है। वहीं, तीन दिन के लिए गया रेलवे स्टेशन से बोधगया तक के लिए नि:शुल्क बस सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। इस बार आगत श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था निगमा मोनास्ट्री, लाल पैडस्टल व कालचक्र मैदान पर पंडाल लगाकर किया गया है। भोजन की व्यवस्था बिड़ला धर्मशाला में होगी। 21 मई को प्रात: काल से मुख्य कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर के आतंरिक व वाह्य परिसर में की गयी तैयारी, आगत श्रद्धालुओं के आवासन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को समुचित पेयजल, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान को कहा। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से दिन व रात्रि में कर्मचारी बढ़ाकर सफाई को कराना सुनिश्चत किया जाए। वही, एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर राउंड द क्लाक पुलिस गश्त करने को कहा। इस अवसर पर सचिव एन. दोरजे, केयर टेकर भंते दीनानंद सहित अन्य साथ थे।

-------

महासंघ का 28 वां त्रिदिवसीय समारोह आज से

अखिल भारतीय भिक्षु महासंघ के तत्वावधान में 28 वां त्रिदिवसीय बुद्ध पूर्णिमा समारोह शुक्रवार से कालचक्र मैदान पर आयोजित है। इस समारोह में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से काफी संख्या में बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालुओं का आगमन बोधगया हुआ है। महासंघ के भदंत प्रज्ञाशील महाथेरो ने कहा कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन संध्या बेला में उद्घाटन व बुद्ध धम्म प्रवचन, गीत गायन व कविता पाठ किया जाएगा। दूसरे दिन प्रात: काल में जय प्रकाश उद्यान स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात विश्व शांति मैत्री धम्म यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंचेगी। संध्या बेला में कालचक्र मैदान पर बाबा साहब के 125 वीं स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार करने वाले और महाबोधि मंदिर मुक्ति आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रीय बौद्ध सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और फिर विधिवत तौर पर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी