अमीन से 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग

गया। गया के रामपुर थाना के मतन बिगहा मुहल्ले के राजेश कुमार सिंह से दस लाख रुपया रंगदारी की मांग की

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 08:37 PM (IST)
अमीन से 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग

गया। गया के रामपुर थाना के मतन बिगहा मुहल्ले के राजेश कुमार सिंह से दस लाख रुपया रंगदारी की मांग की गई है। पेशे से सरकारी अमीन श्री सिंह ने रामपुर थाना में गुरुवार को संजय यादव, शास्त्रीनगर, अनुराग कुमार शहीद भगत सिंह कालोनी, गौरव कुमार आशा सिंह मोड़ एपी कालोनी तथा प्रिंस कुमार कटारी चंदौती थाना के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामपुर एसएचओ गौरीशंकर गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।

एसएचओ श्री गुप्ता के अनुसार श्री सिंह के लिखित फर्द बयान में कहा गया है कि कुछ दिन पहले संजय यादव सफारी वाहन से चार अन्य साथियों के साथ घर पर आया था। संजय ने कागज दिखाकर जमीन संबंधित बात की। फिर दूसरे दिन लड़का भेजकर अपने घर पर संजय ने बुलाया। संजय ने कहा कि जमीन का एग्रिमेंट कराया है। इसके लिए दस लाख रुपया की जरूरत है। संजय ने आगे कहा कि आपके पिता सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मुझे पैसा दो। फिर रिवाल्वर दिखाकर कहा कि तीन दिन के अंदर पैसे का व्यवस्था करके दे दो। बकौल एसएचओ राजेश ने अपने आवेदन में आगे कहा है कि गुरुवार को सुबह 9 बजे चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ व्यक्ति उसके घर पहुंचे। लेकिन मुहल्ले के लोगों के एकत्रित होने के कारण सभी भाग खड़े हुए। श्री सिंह ने आठ में चार उपरोक्त नामजद आरोपियों की पहचान करने का दावा अपने लिखित फर्द बयान में की है। एसएचओ श्री गुप्ता ने कहा कि राजेश सिंह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी