परिवहन मंत्री पहुंचे समेकित जाच चौकी

गया। परिवहन मंत्री चंद्रिका राय रविवार को अचानक समेकित जाच चौकी, सूर्यमंडल पहुंचे। जहा संबंधित अध

By Edited By: Publish:Sun, 14 Feb 2016 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2016 07:16 PM (IST)
परिवहन मंत्री पहुंचे समेकित जाच चौकी

गया। परिवहन मंत्री चंद्रिका राय रविवार को अचानक समेकित जाच चौकी, सूर्यमंडल पहुंचे। जहा संबंधित अधिकारी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान राजस्व बढाने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित आरटीए सचिव किशोरी पासवान से कई मुद्दों पर जानकारी प्राप्त। वही चेक पोस्ट पर कार्यरत आरटीओ मनोज कुमार से वाहनों से जुर्माना वसूली से संबंधित पूछताछ की। मंत्री ने सडक पर बने 'क्योस्क' जाकर कार्यो को बारीकी से देखा। कर्मचारी से कार्य करने के तरीके को जाना। गाड़ियों से की जा रही फाइन की राशि के बारे में एमभीआई ने जानकारी दी।

मंत्री श्री राय ने 'जागरण' को बताया की चेक पोस्ट पर उनका पहला दौरा है। औपचारिक तौर पर कार्यरत कर्मियों को इमानदारी पूर्वक कार्य करने की निर्देश दिया गया है। सरकार के द्वारा दिये गए लक्ष्य को हर कीमत पर प्राप्त करने को कहा गया है। इसमें कोई कोताही नही बर्दास्त की जायेगी। मंत्री के अचानक चेकपोस्ट के दौरे से कर्मियों में हलचल पैदा हो गया। मंत्री श्री राय निरीक्षण के तत्पश्चात औरंगाबाद मे आयोजित कार्यक्रम मे शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी