:: कोई समस्या हो, कभी भी आ सकते हैं : अवधेश

गया। सूबे के पशुपालन व मत्स्य मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने व्यवसायियों से कहा है कि यदि कोई समस्या है

By Edited By: Publish:Sun, 14 Feb 2016 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2016 06:47 PM (IST)
:: कोई समस्या हो, कभी भी आ सकते हैं : अवधेश

गया। सूबे के पशुपालन व मत्स्य मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने व्यवसायियों से कहा है कि यदि कोई समस्या है तो नि:संकोच होकर उनके पास आएं। पूरा प्रयास होगा कि समस्या का निदान हो। मंत्री श्री सिंह रविवार को अग्रसेन धर्मसभा भवन में सेंट्रल बिहार चैम्बर आफ कामर्स के वार्षिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री सिंह ने समारोह में उपस्थित गया के बड़े कारोबारियों को आश्वस्त किया कि गया और बिहार में हर हाल में कानून का राज रहेगा। क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध व अपराधियों के मुद्दे पर दो टूक शब्दों में अपनी प्राथमिकता बताते हुए 'जीरो टालरेंस' की बात कही है। मंत्री श्री सिंह ने आगे कहा कि राज्य सरकार गया में विधि-व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि मात्र दो दिनों के अंदर पटवा टोली में गार्ड की हत्या कर 11 लाख रुपया लूटने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे अपराधियों के बीच कड़ा संदेश देने में पुलिस सफल रही है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली के पालिका बाजार के तर्ज पर गया के केदार नाथ मार्केट को तब्दील करने का प्रस्ताव आया है। इस पर नगर विकास मंत्री से बात कर योजना को गति दिलाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि गया में मिल्क डेयरी के विकास के लिए योजना पाइप लाइन में है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सभी के सामने आ जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि चैम्बर का अपना भवन नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वो अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि चैम्बर का अपना एक भवन भविष्य में बन जाए।

इसके पूर्व अध्यक्ष हरि केजरीवाल ने मंत्री श्री सिंह के समक्ष व्यवसायियों की समस्या को रखा। उन्होंने कहा कि एक व्यवसायी को अपना कारोबार करने के लिए 30 से 32 विभाग का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को एक स्वच्छ माहौल सरकार उपलब्ध कराए। जिससे व्यवसायी अपना कारोबार निर्भिक रूप से कर सके। पूर्व अध्यक्ष डा. कौशलेन्द्र प्रताप ने चैम्बर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन समस्या के मुद्दे पर नागरिकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चैम्बर आफ कामर्स चला है। पूर्व अध्यक्ष डा. अनूप केडिया ने स्वागत भाषण व पूर्व अध्यक्ष विपेन्द्र अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वही बुलियन, ट्रांसपोर्ट एवं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा शेरघाटी चैम्बर आफ कामर्स की ओर से मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी