अतरी के जाइज गांव में 13 अति प्राचीन मूर्तियां मिलीं

फोटो-65 -बचों ने खेल के दौरान की थी भूमि की खोदाई -पुलिस ने मूर्तियों को थाने पर सुरक्षित रखवाया संवाद सूत्र अतरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 01:38 AM (IST)
अतरी के जाइज गांव में 13 अति प्राचीन मूर्तियां मिलीं
अतरी के जाइज गांव में 13 अति प्राचीन मूर्तियां मिलीं

गया । अतरी प्रखंड क्षेत्र चकरा पंचायत के जाइज बरसा गाव में बच्चों की खोदाई के दौरान 13 अति प्राचीन मूर्तियां मिलीं। डूंगरी टोला में बच्चे गुरुवार को गुल्ली-डंडा खेलते समय डंडों से लगभग एक फीट की खोदाई की। बच्चों ने देखा कि एक भगवान की प्रतिमा नीचे दबी है।

बच्चों ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। गांव के लोगों ने और खोदाई की तो वहा पर 13 मूर्तियां मिलीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अतरी थाने में ग्रामीणों ने बताया कि मूर्तियां पत्थर की नहीं बल्कि किसी धातु की प्रतीत होती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जो मूर्तियां मिली हैं उसमें भगवान विश्वकर्मा, भगवान विष्णु, भगवान चुहरमल व अन्य की हैं।

अतरी थानाध्यक्ष प्रशात कुमार ने मूर्तियों को थाने में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि मूर्तियों को जाच के लिए विभागीय पदाधिकारी को दी गई है। मौके पर मुखिया लाल किशुन राम, मनोज मंडल, नवीन सिंह, बबीता देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी