श्रद्धा के साथ याद किए गए 'मिसाइल मैन'

पृष्ठ-4, फोटो-11 जेपीजी में जागरण संवाददाता, बोधगया (गया): गया। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 09:57 PM (IST)
श्रद्धा के साथ याद किए गए 'मिसाइल मैन'

पृष्ठ-4, फोटो-11 जेपीजी में

जागरण संवाददाता, बोधगया (गया): गया। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को मंगलवार को श्रद्धा के साथ यादकर अपने-अपने तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से वटर लैंप हाउस में एक हजार तैलिय दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में बीटीएमसी सचिव एन. दोरजे के नेतृत्व में भिक्षु चालिंदा, दीनानाथ सहित विभिन्न बौद्ध मोनास्ट्री के बौद्ध भिक्षुओं ने सूत्त पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए। वहीं, स्नातकोत्तर बौद्ध अध्ययन विभाग में नैक टीम के निरीक्षण के उपरांत विभागाध्यक्ष डा. एसके सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें डा. रामस्वरूप सिंह, डा. कैलाश प्रसाद, डा. विष्णु शंकर, डा. अवधेश कुमार, डा. एक्यू अंसारी, डा. सान्द्रा, डा. अलख निरंजन सहित छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत राष्ट्रपति के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए। मविवि में मंगलवार से शुरू होने वाले अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि देने के उपरांत शुरू किया गया।

chat bot
आपका साथी