मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार करें: डीएम

पेज-4 फोटो 11 जेपीजी - स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश --------- गया,

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:45 PM (IST)
मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार करें: डीएम

पेज-4 फोटो 11 जेपीजी

- स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

---------

गया, जागरण संवाददाता: डीएम संजय कुमार अग्रवाल मंगलवार को स्वास्थ विभाग की समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार करें। समय से स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों को रहने का निर्देश दिया। ताकि कोई व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रह पाएं। उन्होंने सूची के अनुरूप शत प्रतिशत दवा उपलब्धता का निर्देश देते हुए चिकित्सा पदाधिकारियों को लोक संवेदना का पाठ पढ़ाया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवं अन्य अस्पताल के प्रबंधकों द्वारा की गई सुधार तथा मरीजों के लिए की गई व्यवस्था से संबंधित पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक में डीएम ने बताया कि 7 जून से इंद्रधनुष टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा। सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सूची के अनुरूप दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं, दूसरी तरफ बाल विकास परियोजना की समीक्षा करते हुए डीएम श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। अनाथ परिवारों को परवरिश योजना का लाभ दिलाने की बात बताते हुए कहा कि अब तक 100 अनाथ बच्चों को परवरिश योजना का लाभ दिया जा चुका है। नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार के वितरण व कुपोषित बच्चे एवं मां दोनों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश सीडीपीओ को दिया गया।

chat bot
आपका साथी