गया में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

गया, जागरण संवाददाता: गया जंक्शन के पास मंगलवार की रात 22823 अप भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप

By Edited By: Publish:Wed, 15 Apr 2015 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2015 06:17 PM (IST)
गया में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

गया, जागरण संवाददाता: गया जंक्शन के पास मंगलवार की रात 22823 अप भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। यह तो ट्रेन चालक एलएम रजक ने समय रहते ही दूर से देख लिया कि रेलवे लाइन पर भारी मात्रा में कोयले का बोल्डर पड़ा है। और अपनी ट्रेन को रजक ने गया जंक्शन से महज कुछ दूर पहले बैरागी मोहल्ले के पास किमी संख्या 469/36 के पास रोक लिया। चालक रजक ने वाकी-टाकी के जरिए इसकी सूचना गया जंक्शन को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रंजीत रंजन सहाय दल बल के साथ उस स्थान पर पहुंचे। जहां भारी मात्रा में कोयला पड़ा था। जिसे हटाने में करीब 10 मिनट का समय लगा। तब तक ट्रेन यहीं पर रुकी रही। इसके पीछे आ रही 12313 अप सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मानपुर जंक्शन पर रुकना पड़ा। आरपीएफ द्वारा कोयला हटाने के बाद भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस गया जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म पर 11:05 मिनट पर पहुंची। करीब छह मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन गया जंक्शन से खुली। रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन चालक रजक ने विलंब का कारण बताते हुए इस बात का उल्लेख किया है- 'ह्यूज नंबर आफ कोल बोल्डर आन ट्रैक।' जानकारों का कहना है कि यदि समय रहते चालक ट्रेन को नहीं रोकते। तो दुर्घटना की संभावना थी। घटनास्थल पहुंची रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रैक पर कोयले को हटाने के बाद बरामद कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट वीके मिश्रा ने बताया कि 4.5 क्विंटल कोयला बरामद किया गया है। इस संबंध में पांच को नामजद करते हुए 3 आरपी(यूपी)एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद अभियुक्त राजन, डीला मांझी, छीको उर्फ बुटा बहू, जैकिया फरार है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी