35 केंद्रों पर होगी 15 को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा

संवाद सहयोगी (गया नगर): जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग द्वार

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 10:44 PM (IST)
35 केंद्रों पर होगी 15 को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा

संवाद सहयोगी (गया नगर): जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 15 मार्च को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक समाहरणालय में की गई। बैठक में यह बताया गया कि 15 मार्च को 12 बजे से 2 बजे तक शहर के 35 परीक्षा केंद्रों पर आयोग की परीक्षा होगी। कोई भी केंद्र पर प्राइवेट वीक्षक नहीं लगेंगे। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने को निर्देश केंद्राधीक्षक को दी गई। दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिए सहायक लेखक की प्रतिनियुक्ति संबंधित केंद्राधीक्षक करेंगे। सहायक लेखक सिर्फ इंटर पास होनी चाहिए। केंद्राधीक्षक उस व्यक्ति से इंटर पास होने का प्रमाण पत्र अवश्य लेंगे। डीएम ने कहा कि केंद्राधीक्षक परीक्षा की निर्धारित से तीन तीन पूर्व वीक्षक के साथ करेंगे। केंद्र के अंदर एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे। साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश का अक्षर शह अनुपालन करेंगे। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोग की परीक्षा का संचालन करेंगे। परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के लिए परीक्षार्थी नीला एवं काला बाल प्वाइंट पेन का उपयोग करेंगे। डीएम ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि मुन्ना भाई पर नजर रखेंगे। जो वीक्षक व केंद्राधीक्षक मुन्ना भाई पकड़ेंगे। उन्हें पुरस्कार दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी