महावीर ब्लड बैंक होगा अत्याधुनिक

जागरण संवाददाता, गया : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जयप्रकाश अस्पताल परिसर में स्थित महावीर ब्ल

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 10:50 AM (IST)
महावीर ब्लड बैंक होगा अत्याधुनिक

जागरण संवाददाता, गया : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जयप्रकाश अस्पताल परिसर में स्थित महावीर ब्लड बैंक को और अत्याधुनिक बनाए जाने की बात कही है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल शुक्रवार को महावीर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया।

महावीर ब्लड बैंक का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.जगन्ननाथ मिश्र ने 1976 में की थी। जिलाधिकारी के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि ब्लड बैंक में अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता है। उन्होंने अत्याधुनिक मशीनों की खरीद के लिए दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने निर्देश दिया कि ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड रखा जाए। स्कूल-कालेज एवं शिक्षण संस्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में जमा कराने क पहल पर जोर दिया गया। उन्होंने इस बात को प्रचारित करने पर जोर दिया कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है।

chat bot
आपका साथी