बौद्ध महोत्सव : पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, बोधगया (गया) : 20 से 24 जनवरी के बीच प्रस्तावित बौद्ध महोत्सव की सफलता को ले जिलाधि

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:59 AM (IST)
बौद्ध महोत्सव : पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, बोधगया (गया) : 20 से 24 जनवरी के बीच प्रस्तावित बौद्ध महोत्सव की सफलता को ले जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल काफी सजग हैं। सोमवार को बोधगया में बैठक करने के उपरांत मंगलवार को अधिकारियों को कार्यो की जिम्मेदारी सौंप दी। कहा कि सभी अधिकारी अपने आवंटित कार्यो के निष्पादन हेतु एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार कर समर्पित करें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव 2015 में आगत पर्यटकों को गतेक वर्ष से बेहतर एहसास कराया जाएगा। आवंटित कार्यो के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों के चयन का कार्य सचिव बीटीएमसी व एसडीसी शंभू शंकर बहादुर करेंगे। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा निदेशक डीआरडीए शशि शेखर चौधरी व एसडीसी अनिल कुमार करेंगे। आवासन व्यवस्था की जिम्मेदारी सचिव बीटीएमसी व डीएम बीएसएफसी संतोष झा को सौंपा गया है। इसी प्रकार आमंत्रण कार्ड, स्टाल-पुस्तक मेला, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, तोरण द्वार, सेमिनार, सर्वधर्म प्रार्थना सभा व शांति मार्च, प्रचार-प्रसार, पहचान पत्र व पास निर्गत करने, परिवहन, चिकित्सा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कार्यो की जिम्मेवारी जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को सौंपा गया है। डीएम श्री अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों से पूरी लगन व निष्ठा से कार्य करने का निदेश दिया।

chat bot
आपका साथी