जंक्शन के वाटर बूथ पर गंदगी की रिपोर्ट तलब

गया, जागरण संवाददाता : रेलयात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं की समीक्षा करने न

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:18 PM (IST)
जंक्शन के वाटर बूथ पर गंदगी की रिपोर्ट तलब

गया, जागरण संवाददाता : रेलयात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं की समीक्षा करने निकले सेवा सुधार ग्रुप (एसआइजी) में शामिल पर्यवेक्षकों ने पाया कि गया जंक्शन के वाटर बूथों पर गंदगी है। जहां से यात्री पानी पीने से कतरा रहे हैं। शुक्रवार को इस गु्रप में शामिल स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने तत्काल गया जंक्शन की साफ-सफाई कार्य का ठेका ले रखे संवेदक से इस संबंध में जानकारी मांगी कि आखिर गंदगी क्यों है। श्री प्रसाद ने बताया कि संवेदक ने छठ पर्व को लेकर सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण ठीक तरीके से सफाई नहीं हो पाना कारण बताया है। एसएस ने सेवा में सुधार के निर्देश सवेदक को दिया। श्री प्रसाद ने बताया कि गया जंक्शन पर यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर लगे कई पत्थर(ग्रेनाइट) टूटे हैं। जिस वजह से यात्रियों को असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर रहे अभियंत्रण विभाग के पर्यवेक्षक मो. नूर आलम को इसे जल्द मरम्मत कराने को कहा गया। श्री प्रसाद ने बताया कि इसकी रिपोर्ट रेल मंडल मुख्यालय मुगलसराय तलब की जा रही है। निरीक्षण दल में स्टेशन प्रबंधक के अलावा आरआरआइ इंचार्ज जावेद अनवर, कैरेज विभाग के पर्यवेक्षक एसके डे, जेएनपी शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एके सिन्हा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी