सिर नहीं झुकना चाहिए

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 03:28 AM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 01:07 AM (IST)
सिर नहीं झुकना चाहिए

सवाद सूत्र, बेलागंज :

भाग्य और भगवान के सहारे हमलोग पद पर नहीं है। आज पद पर है तो बाबा भीमराव अम्बेदकर की देन है। उक्त बातें रविवार को विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बेलागंज के इमलियाचक में आयोजित एक सभा में कहा।

दशरथ माझी सेवा संस्थान द्वारा इमलियाचक में नि:शुल्क पौधा वितरण सह मगही झुमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि जितने भी दलित और महादलित के लोग पद पर है वह अपने भाग्य या भगवान के सहारे नहीं है बल्कि बाबा भीमराव अम्बेदकर की देन है कि आज हमलोग बड़े-बड़े पदो पर आसीन है। उन्होनें कहा कि नरसंहार की पहली घटना महादलितों के साथ हुई। जिसमें तीन महादलित परिवार के लोगों की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया था। उन्होने लोगो को आवाहन किया कि टेकारी के पुरा गांव की घटना के बाद महादलितों का सिर नहीं झुकना चाहिए। अपना छाती चौड़ा कर सामंतवादी ताकतो के सीना पर मूंग दर दो। उन्होने महादलितों को कहा एक और तुम्हारा दुश्मन है वह है शराव जो कभी भी समाज को नहीं आगे नहीं बढने देगा। महादलित परिवार के लोग अपने बच्चो को स्कूल जरूर भेजे। सरकार आपलोगो के लिए हर प्रकार की सुविधा दे रही है। सभा को पंचायती राज मंत्री विनोद कुमार यादव, विधायक कृष्णनन्दन यादव,जदयु जिलाअध्यक्ष अभय कुशवाहा, प्रमोद चन्द्रवंशी, मगही अकेडमी के अध्यक्ष उदयशकर शर्मा, मो. अमजद सहित बड़ी संख्या में वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सतेन्द्र कुमार गौतम ने किया एवं संचालन अरविन्द वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी