पैक्स चुनाव को गंभीरता से लें

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:13 AM (IST)
पैक्स चुनाव को गंभीरता से लें

जागरण संवाददाता, गया

जिले में छह चरणों में पैक्स चुनाव प्रस्तावित है। 29 सितंबर को पहले चरण में 5 प्रखंडों में 35 पैक्स को लेकर मतदान होना है। जिले में 332 पैक्स है। जिलाधिकारी संजय अग्रवाल व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर कई स्थानों पर हिंसक झड़प होनी शुरू हो गई है। वजीरगंज व टिकारी में पैक्स चुनाव को लेकर पिछले चार दिनों के अंदर दो लोग मारे जा चुके हैं।

जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पैक्स चुनाव अत्यधिक संवेदनशील चुनाव है। इसे देखते हुए सभी संबंधित क्षेत्र के एसडीओ व डीएसपी की जिम्मेवारी है कि वे स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव संपन्न कराएं। एसडीओ अपने कार्यक्षेत्र में 107 के तहत कार्रवाई में तेजी लाएं। एसएसपी श्री तिवारी ने चुनाव को लेकर पुलिस व्यवस्था के बारे में बैठक में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी