मेडिकल कालेज की व्यवस्था से असंतुष्ट एमसीआई की टीम

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:06 AM (IST)
मेडिकल कालेज की व्यवस्था से असंतुष्ट एमसीआई की टीम

संवाद सहयोगी (गया नगर): मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को अचानक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम में आसाम मेडिकल कालेज एवं गोवा मेडिकल कालेज के वरीय प्राध्यापक थे। टीम के सदस्य मंगलवार की सुबह 8:45 बजे मेडिकल कालेज पहुंच गए। उस समय कालेज का प्राचार्य कक्ष, लैब, पुस्तकालय, कार्यालय एवं क्लास रूम भी नहीं खुला हुआ था। टीम में रहे सदस्यों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का अपना परिचय देना पड़ा। परिचय देने के उपरांत कालेज परिसर में हड़कम्प मच गई। चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने कालेज के प्राचार्य को दूरभाष पर एमसीआई के आने की सूचना दी। आनन-फानन में कालेज परिसर में प्राचार्य पहुंचे। परिचय होने के उपरांत बातचीत का दौर शुरू हुआ। उसके बाद निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई। टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से विभागों के दस्तावेज को खंगाला। कालेज में व्यवस्था, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं शैक्षणिक माहौल पर काफी समय तक प्राचार्य से बातचीत की। टीम के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही जबाब कालेज के प्राचार्य नहीं दे सके। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार टीम के सदस्यों ने कालेज प्रबंधन से कहा कि पूर्व में जब 19 मई 14 को एमसीआई ने जो टिप्पणी की थी उसका आज तक अनुपालन कालेज प्रशासन ने नहीं किया है। ऐसी स्थिति में कालेज में निर्धारित 100 सीट पर नामांकन होगी या नहीं यह संशय की स्थिति बनी हुई। टीम के सदस्य 100 सीट को लेकर कालेज का निरीक्षण कर रही है। इनके निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर ही एमसीआई 100 सीट पर नामांकन करने की अनुमति देगी।

इसके बाद टीम के सदस्यों ने अस्पताल के आउट डोर, आपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। निरीक्षण के समय अस्पताल अधीक्षक डा.सुधीर कुमार सिन्हा, कालेज के प्राचार्य डा.एसपी महतो, उपाधीक्षक कामेश्वर मंडल, डा.प्रहलाद कुमार, डा.नसीम अहमद, डा.बीबी राय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी