ट्रांसफार्मर को ले सड़क जाम

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST)
ट्रांसफार्मर को ले सड़क जाम

स्ावाद सहयोगी, टिकारी (गया) :

टिकारी से सटे मुर्गीविगहा में गत आठ माह से विद्युत ट्रांसफार्मर जले रहने पर उपभोक्ताओं का धैर्य शनिवार को टूट गया और गुस्सा फुट पड़ा। आक्रोशित उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों ने टिकारी-पंचानपुर मार्ग को गाव के सामने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए आवागमन पुरी तरह ठप कर दिया। बावजूद कोई प्रशासन के अधिकारी जाम स्थल पर नही आए। काफी देर बाद टिकारी थाना की पुलिस पहुंची भीड़ को नियंत्रित एवं शात करने का असफल प्रयास किया। किसी तरह समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को विद्युत एसडीओ के पास उनके कार्यालय में ले गए।

सहायक विद्युत अभियन्ता ए के हिमाशु ने प्रभावित विद्युत उपभोक्ताओं से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। उपभोक्ताओं ने बताया कि आठ माह से ट्रांसफार्मर जला है जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी गयी। लेकिन आज तक जला ट्रांसफार्मर नही बदला गया। बिजली नही रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई सके लेकर संबंधित अन्य कार्य बाधित है। एसडीओ श्री हिमाशु ने आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाते हुए कहा कि आपके यहा विधायक की अनुशसा पर ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। वे जब स्वीकृत की देंगें लगा दिया जाएगा। विभागीय स्तर पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर कारवाई करने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शात हुए और वापस लौट गए। इस अवसर पर विक्की कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, लक्ष्मी कुमार, रमेश मिस्त्री, विनोद कुमार, गुडू कुमार, आकाश कुमार, सौरभ कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण सड़क जाम और प्रदर्शन में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी