10 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं के मानदेय भुगतान पर रोक

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 01:02 AM (IST)
10 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं के मानदेय भुगतान पर रोक

संवाद सहयोगी (गया नगर) : जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के 130 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। केंद्र की निरीक्षण के लिए जिला से 25 पदाधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए लगाया गया है। नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 या 16 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण करना है। लगातार निरीक्षण से आंगनबाड़ी केंद्रों में काफी परिवर्तन दिखाई दे रही है। लापरवाही बरतने वाले 10 आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई है। डीएम श्री अग्रवाल ने अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, वरीय उप समाहत्र्ता को निर्देश दिया है कि सुदूर केंद्रों का निरीक्षण करें। पूर्व में श्री अग्रवाल ने स्वयं तीन केंद्रों का रेंडम रूप से दिए जाते है। पिछली बार अनियमितता पाए जाने पर तीन केंद्रों की सेविका की नियुक्ति रद्द कर दी गई थी। कुछ केंद्रों पर टेक होम राशन नहीं बांटा जा रह था। राशन वितरण नहीं करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। ऐसे सेविका-सहायिका का एकरारनामा निलम्बित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सीडीपीओ तथा पर्यवेक्षिका से भी स्पष्टीकरण पूछा को कहा गया था। डीएम ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय परैया के प्रधान सहायक मो.शफी आलम के लापरवाही से टीएचआर वितरण के लिए अनाज का उठाव नहीं होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी