ग्रैंडकार्ड लाइन पर रात भर परिचालन ठप रहा

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:04 AM (IST)
ग्रैंडकार्ड लाइन पर रात भर परिचालन ठप रहा

गया, जागरण संवाददाता: मंगलवार की देर रात पूर्व मध्य रेल के गया-मुगलसराय ग्रैंडकार्ड रेलखंड के इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के आगे चल रहा पायलट इंजन प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिए जाने के कारण पटरी से उतर गया।

इस विस्फोट के कारण लगभग चार मीटर रेलवे ट्रैक टूट गया। बेपटरी हो चुकी पायलट इंजन लगभग 100 मीटर रेलवे ट्रैक पर घसीटता चला गया। जिसके कारण काफी दूर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा लगभग 200 मीटर ओएचई भी विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से बुधवार की सुबह 06.00 बजे तक इस रेलखंड के डाउन लाइन पर एवं 11 बजे तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एके रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गया एवं मुगलसराय से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पहुंचा। ट्रेन परिचालन की पुन:बहाली के लिए उच्चाधिकारियों की निगरानी में रेलकर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक तथा ओएचई को ठीक करते हुए डाउन लाइन पर सुबह 06.05 बजे तथा अप लाइन को सुबह 10.35 बजे रेल परिचालन के लिए ठीक कर दिया गया। डाउन लाइन पर पहली ट्रेन 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को सुबह 06.20 बजे रवाना किया गया। जबकि अप लाइन पर पहली ट्रेन 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को सुबह 10.35 बजे रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी