महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में फोटोग्राफी पर लगी रोक

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jul 2014 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jul 2014 07:28 PM (IST)
महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में फोटोग्राफी पर लगी रोक

जागरण संवाददाता, बोधगया (गया): विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर में गत वर्ष हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से नित नए नियम लागू किए जा रहे हैं। हाल के दिनों में महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में फोटोग्राफी करने पर रोक लगा दिया गया है। फोटोग्राफी करने से रोकने के लिए दो आरक्षी की तैनाती की गई है। जो आगत देशी-विदेशी पर्यटकों को अपना कैमरा बंद कर गर्भगृह में प्रवेश करने की हिदायत देते हैं। हालांकि इस रोक से कैमरा लेकर मंदिर परिभ्रमण करने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक अपने को ठगा महसूस करते हैं। क्योंकि मंदिर में कैमरा लेकर जाने के लिए मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के व्यवस्था के तहत निर्धारित शुल्क का भुगतान कर टिकट लेना होता है। वीडियो व स्टील कैमरा का अलग-अलग दर निर्धारित है। जिसे इच्छुक पर्यटक जमा कर रसीद की प्राप्ति करते हैं। बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के प्रतिमा का फोटो खिंचने से वंचित हो रहे हैं। वीडियो या स्टील कैमरा का शुल्क जमा करते समय पर्यटकों को यह नहीं बताया जाता कि मंदिर के गर्भगृह में फोटो खिंचना मना है। यहां यह बता दें कि बम ब्लास्ट की घटना के बाद मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर जाने पर रोक लगा दिया गया है। मंदिर के भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा बताते हैं कि यह निर्णय मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से लिया गया है। लेकिन अतिविशिष्ट या विशिष्ट अतिथियों के लिए यह प्रभावी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में समिति से अनुमति लेकर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी