निगम क्षेत्र का नाला तोड़ा, 75 हजार जुर्माना भरा

By Edited By: Publish:Wed, 30 Apr 2014 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 30 Apr 2014 10:13 PM (IST)
निगम क्षेत्र का नाला तोड़ा, 75 हजार जुर्माना भरा

गया, जागरण संवाददाता: नगर निगम ने गया-पटना रोड स्थित पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में नाला तोड़ने वाले एक एजेंसी से बतौर जुर्माना के रूप में करीब 75 हजार रुपये बुधवार को वसूल किया है। रिलायंस कंपनी के केबल बिछाने के क्रम में कार्य कर रहा रहे मेसर्स कौशिक कंपनी के कर्मियों ने निगम क्षेत्र के नाले को तोड़ दिया था।

जिसकी जांच के लिए नगर आयुक्त राम विलास पासवान ने निगम के कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद को कार्यस्थल पर बुधवार को भेजा। श्री प्रसाद ने जांच के क्रम में पाया कि मेसर्स कौशिक कंपनी के लोगों द्वारा रिलायंस का केबल बिछाने के लिए पंचायती अखाड़ा के पास नाला को तोड़ दिया गया है। देर शाम इसकी रिपोर्ट अभियंता श्री प्रसाद ने नगर आयुक्त को सौंपते हुए आर्थिक दंड वसूलने की अनुशंसा की। नगर आयुक्त श्री पासवान ने संबंधित दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए क्षतिपूर्ति के लिए नियमानुसार आर्थिक दंड वसूलने का आदेश दिया। इसके बाद बुधवार की देर शाम उक्त एजेंसी के संजीव कौशिक ने 74 हजार 923 रुपये निगम को आर्थिक दंड के रूप में निगम को भुगतान किया।

chat bot
आपका साथी