गया में करंट से नौ बच्चे झुलसे

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 11:14 PM (IST)
गया में करंट से नौ बच्चे झुलसे

जागरण संवाददाता, गया: गया के सिविल लाइंस थाना के खटकाचक के पास बराती से भरी टाटा मैजिक वाहन पर विद्युत प्रभावित तार गिरने से नौ बच्चे घायल हो गए। झुलसे बच्चों को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल(पिलग्रीम) में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से भोला बिगहा के लालू यादव(14 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। परैया थाना के बोखनारी गाव के पप्पू यादव का ससुराल नैली गांव के कारू यादव के यहां है। गौना कराकर वापस लौट रही बराती वाहन की छत पर लोहे का आलमीरा था। आलमीरा 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया। वाहन की छत पर बैठे बरात पक्ष के छह बच्चे एवं वाहन के पास खड़े भोलाबिगहा गांव के तीन बच्चे करंट से झुलस गए। उपरोक्त जानकारी टाउन डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि लालू की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। जिसे देखते हुए लालू को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।

घायलों में मनीष कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, पद्म कुणाल, संतोष कुमार, सुनील, राजेश कुमार एवं लाल शामिल है।

chat bot
आपका साथी