गणित के शिक्षक जांच रहे विज्ञान की कापी

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 01:02 AM (IST)
गणित के शिक्षक जांच रहे विज्ञान की कापी

संवाद सहयोगी (गया नगर) : इन दिनों पांच केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा की उतर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षकों की जो सूची भेजी है वह बहुत ही कम है। ऐसे में कम शिक्षक होने के कारण उतर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में परेशानी हो रही है। कम परीक्षक की वजह से गणित विषय के शिक्षक विज्ञान की कापी जांच रहे हैं। ऐसे कई परीक्षक ने उतर पुस्तिका के बंडल में मिले प्रश्न को संबंधित विज्ञान के शिक्षक से सहयोग लेकर प्रश्नों का हल कर रहे हैं। हल किए प्रश्नों के आधार पर विज्ञान विषय की कापी जांच की जा रही है। प्रश्न पत्रों पर उसका उतर लिखकर गणित विषय के परीक्षक विज्ञान की उतर पुस्तिका की जांच कर रहे हैं। यह नियमानुकूल नहीं है। फिर भी केंद्र के निदेशक की देखरेख में ऐसे परीक्षक उतर पुस्तिका की जांच कर रहे हैं।

परीक्षक की कमी को देखते हुए महावीर इंटर स्कूल, रामरूचि बालिका इंटर स्कूल के प्राचार्य सह केंद्र निदेशक लोकल स्तर पर परीक्षक की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि जल्द से जल्द मैट्रिक की उतर पुस्तिका की जांच समयावधि के अंदर कराया जा सके। लोकल स्तर पर परीक्षक के बहाली के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि पहले सेवानिवृत शिक्षकों को उतर पुस्तिका जांच करने के लिए चयनित करेंगे। सेवानिवृत शिक्षक नहीं मिलने की स्थिति में जिन शिक्षक के पास 3 वर्ष की अनुभव हो तो उन्हें ही चयनित की जाए। लोकल स्तर पर बहाल होने वाले परीक्षक की सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमोदन करना अनिवार्य किया गया है। ताकि वैसे शिक्षक के अनुभव की जांच किया जा सके।

chat bot
आपका साथी