कैमूर जिले के सवा लाख किसानों को मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि, जानिए कैसे

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन बार में दो- दो हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। ताकि किसान आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। योजना का उद्देश्य किसान फसलों के उत्पादन के लिए सिंचाई खाद व कीटनाशक दवा आदि की व्यवस्था कर सकें।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:46 AM (IST)
कैमूर जिले के सवा लाख किसानों को मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि, जानिए कैसे
करीब दो लाख किसानों ने दिया था आवेदन, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। जिले के किसानों को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन बार में दो- दो हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। ताकि किसान आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसान फसलों के उत्पादन के लिए सिंचाई खाद कीटनाशक दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर रबी खरीफ व अन्य फसलों का उत्पादन बेहतर प्राप्त कर सकें। किसानों को फसल उत्पादन में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

इसको लेकर केंद्र सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वर्ष में तीन बार चार चार माह के अंतराल में दो- दो हजार की राशि किसानों के खाते में उपलब्ध करा रही है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के अंतर्गत आने वाले 11 प्रखंड क्षेत्रों के 1 लाख 93 हजार 279 किसानों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिए गए थे ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि एक लाख 49हजार 666 आवेदन स्वीकार किए गए । सीओ स्तर पर एक लाख 24 हजार 237 आवेदन स्वीकार किए गए। एसडीएम के द्वारा जांचोपरांत एक लाख 21 हजार 173 आवेदनों को स्वीकार किया गया । इन सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त हो रही है।

प्रखंडवार किसानों द्वारा दिए गए आवेदनों की संख्या इस प्रकार

अधौरा- 8977

भभुआ- 24525

भगवानपुर- 14623

चैनपुर- 22836

चांद- 20552

दुर्गावती- 17157

कुदरा- 18304

मोहनियां- 26120

नुआंव- 12665

रामगढ़- 16453

रामपुर- 11068

सीओ स्तर पर स्वीकार किए गएं आवेदन की संख्या

अधौरा- 5816

भभुआ-13505

भगवानपुर-10992

चैनपुर-15067

चांद-13696

दुर्गावती-10521

कुदरा-11893

मोहनियां-17228

नुआंव-8172

रामगढ़-11561

रामपुर- 5786

अंतिम रूप से एसडीएम स्तर पर स्वीकार किए गए आवेदनों की संख्या

अधौरा- 5771

भभुआ- 13469

भगवानपुर-10829

चैनपुर-14073

चांद-13402

दुर्गावती-10446

कुदरा- 11822

मोहनियां-16496

नुआंव-8048

रामगढ़- 11112

रामपुर- 5705

chat bot
आपका साथी