लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

मोतिहारी। कोटवा-दरियापुर पथ में वाहन जांच के दौरान बाइक सवार एक युवक के पास से पुलिस ने लोडेड देसी प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:36 PM (IST)
लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

मोतिहारी। कोटवा-दरियापुर पथ में वाहन जांच के दौरान बाइक सवार एक युवक के पास से पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उसका एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसको लेकर रविवार की शाम कोटवा-दरियापुर मुख्य सड़क पर वाहनों की जांच शुरू की गई। पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी मुन्ना सहनी उर्फ मनोहर सहनी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां गांव का निवासी बताया जाता है। युवक ने पूछताछ दौरान बताया है कि वह लगभग एक वर्ष पहले आपराधिक मामले में जेल से बाहर आया है। उसका दूसरा साथी शिव सहनी उर्फ भुट्टी सहनी उसका पड़ोसी है। दोनों तुरकौलिया में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि पुलिस ने दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी