रसोई गैस की रसीद मांगने पर युवक को लगाया करंट, मौत

आदापुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव के समीप गैस लेने गए श्यामपुर पंचायत हरपुर थाना क्षेत्र के कचुरवारी गांव निवासी 30 वर्षीय चुनचुन यादव की मौत गुरुवार को बिजली के करंट से हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:06 AM (IST)
रसोई गैस की रसीद मांगने पर  युवक को लगाया करंट, मौत
रसोई गैस की रसीद मांगने पर युवक को लगाया करंट, मौत

मोतिहारी । आदापुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव के समीप गैस लेने गए श्यामपुर पंचायत हरपुर थाना क्षेत्र के कचुरवारी गांव निवासी 30 वर्षीय चुनचुन यादव की मौत गुरुवार को बिजली के करंट से हो गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा। लेकिन परिवार व ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ व पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज सकी। इस संबंध में मृतक के भाई जितेन्द्र राय ने दीपक पचौरी व इनके भाई मिटु पचौरी पर आरोप लगाया है कि गैस सिलेंडर की रसीद मांगने पर दोनों भाई मृतक के साथ हाथापाई करना शुरू किया। साथ ही कहा कि मेरे यहां से रसीद नहीं मिलता। इस बीच दीपक ने बिजली का तार मेरे भाई के शरीर में सटा दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद जब हम लोग स्थल पर पहुंचे तो वह मर चुका था। इधर आरोपित दोनों प्रतिष्ठान छोड़ भाग निकले हैं। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी