किशनगंज में एआइएमआइएम की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी

मोतिहारी। किशनगंज विधानसभा में एआईएमआईएम के प्रत्याशी की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गांधी चौक पर पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 11:01 PM (IST)
किशनगंज में एआइएमआइएम की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी
किशनगंज में एआइएमआइएम की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी

मोतिहारी। किशनगंज विधानसभा में एआईएमआईएम के प्रत्याशी की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गांधी चौक पर पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया। इस क्रम में एमआइएमआइएम नेता डा. मो. क़ासिम अंसारी के नेतृत्व में मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अंसारी ने कहा कि उनकी पार्टी की प्रत्याशी ने बड़े अंतर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जिला इकाई की तरफ से एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता आदिल हसन आजाद, महासचिव आफताब आलम और ईं. इस्तेयाक अहमद को किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर जीत दर्ज करने पर धन्यवाद दिया। मौके पर इरशाद आलम, परवेज आलम, ईं. तारिक़ जफर, ईं. कमाल हैदर, शेख सिराज,मो. एकरामुल हक ऊर्फ मुन्ना, डा. शबा अख्तर शोख, तबरेज आलम, डॉ. शरीफ आलम, आलोक सिंह, रेहान अहमद ऊर्फ लक्की, राजेश्वर प्रसाद यादव, मुफ्ती फैज अहमद, वशीम आलम, शमसुल हक, शमशेद अंसारी, इमरान खान, कमरुद्दीन, मौलाना सरफराज अहमद, मुस्ताक गौहर, आरिफ कमाल, मोखतार आलम राईन, लाल बाबु अंसारी, आजाद आलम, सइदुर्रहमान, हैदर अली, इकबाल अहमद, मो. नाजिम, नेमतुल्लाह, वशीम अख्तर, इम्तेयाज अहमद, नौशाद आलम, जिबरान अली, मो. आरिफ, असदुल्लाह रहमान, सैयद रेहान, डॉ. शाह आजम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी