राशि निकासी के बावजूद चार वार्डो में काम ठप, प्राथमिकी की तैयारी

लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए नल-जल योजना चला रही है। हर घर को नल का जल मिले इसके लिए प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में इसका कार्य प्रगति पर है। सच कहा जाए तो यह योजना लोगों को मुंह चिढ़ाती नजर आती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 12:39 AM (IST)
राशि निकासी के बावजूद चार वार्डो में काम ठप, प्राथमिकी की तैयारी
राशि निकासी के बावजूद चार वार्डो में काम ठप, प्राथमिकी की तैयारी

रक्सौल । लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए नल-जल योजना चला रही है। हर घर को नल का जल मिले इसके लिए प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में इसका कार्य प्रगति पर है। सच कहा जाए तो यह योजना लोगों को मुंह चिढ़ाती नजर आती है। लगभग दो वर्ष होने को है। किसी भी पंचायत में सभी घरों को नल का जल नहीं मिल रहा है। मजेदार बात यह है कि राशि निकासी के बावजूद कुछ वार्डो में कार्य ठप पड़ा है। इस बात की सत्यता जानने के लिए दैनिक जागरण की टीम पंटोका पंचायत पहुंचती है। टीम ने देखा कि कहीं पाइप नंगे थे तो कहीं फटे दिखाई दे रहे थे। कमोबेश टोंटी की स्थिति भी संतोषप्रद नहीं है। कुछ वार्ड के लोगों को नल का जल मिल रहा है तो कुछ घरों में पानी पहुंचाने का कार्य अंतिम चरण में है। घरों में पानी पहुंचाने के लिए खासकर सुबह व शाम मोटर चलाकर आपूर्ति की जाती है। पानी की बर्बादी नहीं हो, इसके लिए जरूरत के मुताबिक पानी की सप्लाई की जाती है। सबसे मजेदार बात यह है कि इस पंचायत के चार वार्ड 3, 9, 16 व 18 में राशि निकासी के बावजूद नल-जल का कार्य ठप पड़ा है । ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय की जा रही है। कार्य शुरू नहीं होने के कारण लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान भी इस तरह की अनियमितता का मामला भी उजागर हुआ। मुखिया मेनका चौरसिया ने पूछने पर बताया कि उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों को इस योजना का लाभ मिले। वहीं बीडीओ कुमार प्रशात ने बताया कि दो माह के अंदर मानक के अनुरूप कार्य करते हुए घरों को नल का जल मिल जाएगा। वहीं राशि निकासी के बावजूद चार वार्ड में कार्य ठप है। वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव सहित संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

chat bot
आपका साथी