पत्नी हत्या के आरोपित पति को जेल

आदापुर थाना क्षेत्र के आध्रा गांव में मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में हुई महिला की मौत मामले में एक नया मोड़ आया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:33 PM (IST)
पत्नी हत्या के आरोपित पति को जेल
पत्नी हत्या के आरोपित पति को जेल

मोतिहारी। आदापुर थाना क्षेत्र के आध्रा गांव में मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में हुई महिला की मौत मामले में एक नया मोड़ आया। जिसके तहत पुलिस ने हत्यारोपित पति

शेख मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हत्या के कारणों का पर्दाफांश हत्यारोपित पति ने किया। उसी ने पुलिस को फोन पर जानकारी दी। जिसमें बताया कि उसके पत्नी की मौत पर चापाकल के पास गिरने से नहीं बल्कि हमने मारा है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दी। बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस उक्त गांव पहुंच हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके विरूद्ध कांड संख्या दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को गुमराह करने के आरोप में ससुर और पंचों पर भी गाज गिरेगी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि 28 वर्षीय दो बच्चों की मां जाहेदा खातून की मौत मंगलवार को हो गई थी। इसके आलोक में मृतका के ससुर शे. कलिमुल्लाह ने ग्रामीणों के बीच थाना को आवेदन दिया था। जिसमें बताया था कि उसकी बहू चापाकल पर बर्तन साफ करने गयी थी। जहां पैर फिसलने से गिर गयी और उसका सिर नाद से टकरा गया। जिसे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसकी सूचना अपने समधी मृतका के पिता माधी बरवा निवासी म. तहीरूदीन को दिया था। सूचना पाकर अपनी पुत्री को देखने आंध्रा गांव पहुंचे । अधिकारियों ने मृतिका के पिता से पूछताछ की थी। उसने भी अपने समधी के आवेदन पर सहमति जताया था। जिसके आधार पर पुलिस ने शव को दाह संस्कार करने के लिए परिजन को सौंप दिया था। लेकिन शंका होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गलत सूचना देने के आरोप में पुलिस ने मृतका के ससुर पर कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी