भेड़िहारी व मुसवा गांव में पसरा सन्नाटा

मोतिहारी। सुगौली प्रखंड के भेड़िहारी में लगे मेला में मिला दर्द ऐसा है कि इस इलाके के लोग शायद ही कभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 11:57 PM (IST)
भेड़िहारी व मुसवा गांव में पसरा सन्नाटा
भेड़िहारी व मुसवा गांव में पसरा सन्नाटा

मोतिहारी। सुगौली प्रखंड के भेड़िहारी में लगे मेला में मिला दर्द ऐसा है कि इस इलाके के लोग शायद ही कभी इससे उबर पाएं। पीड़ितों के घर व गांव में घटना के दूसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा है। सन्नाटे के बीच रह-रह कर चीख और चीत्कार की आवाज लोगों का दिल दहला रही थी। गैस से हुए हादसे का प्रभाव ऐसा रहा कि दूसरे दिन भी भेड़िहारी व मुसवा गांव में इंसान तो इंसान बेजुबान भी निवाले से परहेज करते दिखे। मुसवा निवासी अनिल महतो के दरवाजे पर उनकी मां सरस्वती देवी अपने परिवार के घायलों के बारे में हर आनेवाले से पूछ रही थीं। लगातार उनकी आंखों से आंसू गिर रहे थे। जो भी आता था उन्हें संभाल रहा था। सरस्वती के परिवार के सभी लोग मुजफ्फरपुर इलाज कराने गए हैं। हादसे में उनका बेटा अनिल व पोते-पोतियां जख्मी हैं। जख्मी अनिल महतो, चांदनी कुमारी, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी, मीना कुमारी की हालत बेहद खराब है।

सरस्वती बताती हैं कि कल मेला में शामिल होने के लिए सभी बड़े शौक से हंसते-खेलते गए थे। लेकिन, कुछ ही देर में उनकी हंसी मातम में बदल गई। किसी तरह सभी लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाए गए। अब तो जीवन मुश्किल में है। वृद्ध सरस्वती घटना की कहानी बताते हुए रो पड़ती हैं। कहती हैं - 'कौन कसूर भइल रल की हनुमान जी, ई दुख हमनी के देलन हव,हमर बाबू लोग कहां बा, कइसन बा कौनो पता नइखे। हे भगवान ई तू का कइल। माल-जाल उपासे बा केहू करे वाला नइखे।' इस बूढ़ी महिला की देख-रेख में गांव के अन्य लोग लगे हैं।

भेड़िहारी में सन्नाटे का पहरा, बच्चों में नहीं दिखा उत्साह फोटो 28 एमटीएच 02 व 03 सुगौली, संस. : हादसे के बाद सबसे ज्यादा दर्द भेड़िहारी गांव के लोगों को है। यहां मेला लगता आ रहा था। लेकिन, सोमवार को मेला में ऐसा दर्द मिला कि लोग सहम गए। हर तरफ सन्नाटे का पहरा है। भेड़िहारी चौक पर सुबह से शाम तक लोगों की चहल-पहल व लोगों की भीड़ लगी रहती थी। लेकिन, मंगलवार को यहां वीरानगी छाई रही। गांव के लोग सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। ग्रामीण सह पंचायत की मुखिया के पति हरेंद्र सहनी, सियालाल सहनी, पूर्व सरपंच पार्वती देवी, गौरी सहनी, अंगद सहनी, रामाधार सहनी, सुनपति देवी, प्रमिला देवी, त्रिभुवन महतो, जीवन किशोर सहनी, मदन सहनी आदि बताते हैं - जब से हादसा हुआ है। नींद नहीं आ रही है। पूरी रात आंखों में कट जा रही है। न जाने हमारे गांव को किसकी नजर लग गई। सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इसके लिए दुआ मांग रहे हैं। बच्चों की टोली रही उदास, आंखों में कैद है विस्फोट का खौफनाक मंजर अपने व पड़ोस गांव के साथियों के घायल हो जाने के बाद गांव के बच्चे भी उदास हैं। जो बच्चे सुबह से शाम तक हंसते-खेलते रहते थे घटना के बाद से शांत हैं। गांव में चुपचाप सहमे बैठे मासूम राजन कुमार, मुन्ना, गुड्डू, सुरेश, रामू, बबलू, राकेश, अंकित,अजय, दिलीप, रंजन, राहुल व अन्य ने बताया - हमने मेला में जाकर खूब मिठाई खाई। मेला घूमने लगे। हमारे कई साथी बैलून खरीदने के लिए गए। तभी एक बैलून में दुकानदार गैस भर रहा था और अचानक विस्फोट हो गया। उसके बाद चारो ओर शोरगुल होने लगा। हम किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले।

बोले लोग : काश! पहले होती सुरक्षा जांच, तब लगता मेला फोटो 28 एमटीएच 04 व 05 सुगौली : भेड़िहारी मेला में हाइड्रोजन गैस सि¨लडर विस्फोट के बाद पूरे गांव में सन्नाटा है। ग्रामीण बालेश्वर सहनी, अंगद सहनी, शिवकुमार सहनी, वीरेंद्र सहनी, छोटेलाल महतो, दिलीप सहनी, बसंत सहनी, बिलटू यादव, पवन कुमार, नागेंद्र सहनी, शंकर दयाल सहनी व अन्य ने बताया कि भेड़िहारी मठ पर हर वर्ष की भांति इस बार भी महाबीरी झंडा मेला लगा हुआ था। हर तरफ उत्साह का माहौल था। लोग खेल-तमाशा देख रहे थे। बच्चे खिलौना व बैलून खरीद रहे थे। इसी बीच अचानक बैलून में भरने वाला गैस सि¨लडर विस्फोट कर गया। अचानक से गांव व पड़ोस के लोग व बच्चे खून से लथपथ होकर गिरने लगे। यदि गांव के लोगों में प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता फैलाई गई होती और सुरक्षात्मक इंतजाम किए गए होते तो शायद ऐसी घटना को रोका जा सकता था। नेताओं ने जताई संवेदना, पहुंचे अस्पताल

फोटो : 28 एमटीएच 30 सुगौली : घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने गहरी संवेदना जताई और कई नेता सदर अस्पताल पहुंच घायलों से मिले। जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील ¨सह व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शर्मानंद सहनी व अन्य ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और लोगों को बेहतर इलाज दिलाने के लिए स्थानीय चिकित्सकों से बात की। साथ ही मुजफ्फरपुर भेजे गए घायलों के बारे में भी जानकारी ली। स्थानीय विधायक रामचंद्र सहनी, जदयू के राज्य परिषद सदस्य ई. शशिभूषण ¨सह, पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंगद चौरसिया, नपं की मुख्य पार्षद गोदावरी देवी, उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा, प्रखंड प्रमुख रीता देवी, उप प्रमुख बबिता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर ¨सह, जिला महामंत्री प्रदीप सराफ, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, अशोक सोनी, बिपिन ¨सह, अंकुर चौधरी, मुखिया अवधेश कुशवाहा, प्रभाकर मिश्र, असफाक आलम, कलावती देवी, महेश सहनी, इम्तियाज हक,पार्षद नजीर मियां, पंसस एकराम हुसेन, बलिराम ¨सह, महेश मिश्र, तप्पू झा, अशोक झा, पूर्व मुखिया चुनचुन ¨सह,सत्येन्द्र ¨सह,शमीम अहमद, ललित सहनी आदि ने घालयों की बेहतर चिकित्सा कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा चार का इलाज, शेष मुजफ्फरपुर में घायलों में भवानीपुर के सैंपल सहनी, मुसवा के जगन्नाथ सहनी, तेलहिया के पप्पू कुमार और सुगौली निवासी एहसान अली का इलाज मोतिहारी में चल रहा है। शेष लोगों की चिकित्सा मुजफ्फरपुर में चल रही है।

chat bot
आपका साथी