भ्रमण से बच्चों में आध्यात्मिक ज्ञान के साथ विकसित होती एकता

मोतिहारी। ढाका रोड के भरवलिया स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के वर्ग 6 व 7 के विद्याíथयों ने मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड डेयरी प्लांट का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 11:23 PM (IST)
भ्रमण से बच्चों में आध्यात्मिक ज्ञान के साथ विकसित होती एकता
भ्रमण से बच्चों में आध्यात्मिक ज्ञान के साथ विकसित होती एकता

मोतिहारी। ढाका रोड के भरवलिया स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के वर्ग 6 व 7 के विद्याíथयों ने मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड डेयरी प्लांट का भ्रमण किया। परिभ्रमण टीम को चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता व ट्रस्टी रंजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व स्कूल के चेयरमैन श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चों को भ्रमण पर लेने का उद्देश्य उनके अनुसंधानिक क्षमता को विकसित करना है। ट्रस्टी रंजीता कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। व्यवस्थापक संजय जायसवाल ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों में नैतिक व आध्यात्मिक ज्ञान के साथ उनमें एकता की भावना विकसित होती है। प्राचार्य अर्णव मुखर्जी ने कहा कि बच्चों के मन में अच्छी शिक्षा व आपसी भाईचारे का उत्साह भरने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। डेयरी के मैनेजिग डायरेक्टर अरविद कुमार ने बच्चों को दूध, दही, पनीर, पेड़ा, घी, मिठाई आदि के निर्माण व पैकेजिग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सहायक महाप्रबंधक अरविद कुमार सिंह, उपप्रबंधक उमाकांत ठाकुर, विजय कुमार, अवनीश कुमार, संजय कुमार ने बच्चों को बारी-बारी से विपन्न व सयंत्र से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक जया सुमन, डॉ. स्नेहा चौरसिया, अश्विनी वर्मा, अनुराग सिंह, अभय सिंह, राजकुमार सिंह, अरविद कुमार, अशोक सिंह आदि ने भी बच्चों के साथ डेयरी भ्रमण कर जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी