रामगढ़वा से अपहृत दो बच्चे मुक्त, महिला समेत पांच गिरफ्तार

जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से अपहृत दो ब'चों को पुलिस ने मुक्त करा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 11:59 PM (IST)
रामगढ़वा से अपहृत दो बच्चे मुक्त, महिला समेत पांच गिरफ्तार
रामगढ़वा से अपहृत दो बच्चे मुक्त, महिला समेत पांच गिरफ्तार

मोतिहारी। जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से अपहृत दो बच्चों को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। इस मामले में एक महिला सहित पांच अपहणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पांच सेलफोन भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपहर्ताओं में एक अपहृत बच्चे की मां ¨रकू गुप्ता, झरोखर थाना के टोनवा गांव निवासी गुडडू गिरी, गूडडू साह, रामगढवा थाना के बलुआ गांव निवासी परमजीत महतो, शिवहर जिले के पुरनहिया गांव निवासी मो. कलाम को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। 22 जनवरी को बलुआ गांव से दो बच्चे नाश्ता करने जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था व एक बच्चे के परिजन से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई थी। एसपी ने बताया कि 22 जनवरी को बच्चा ¨प्रस कुमार 9 वर्ष व कुणाल भारती 6 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था। 23 जनवरी को इस मामले में बच्चे के परिजनों ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। 23 जनवरी को कुणाल भारती के परिजन से नेपाली नंबर से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई थी। अपहरण की सूचना के बाद एसपी ने रक्सौल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी शूरू की। पुलिस दबाव पर अपहर्ताओं ने एक बच्चा कुणाल को नेपाल के रौतहट में मुक्त कर दिया था। वहीं एक बच्चा ¨प्रस को शिवहर जिले के पुरनहिया से सकुशल मुक्त करा लिया गया है। छापेमारी टीम में डीएसपी संजय कुमार झा, रक्सौल के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक, घोड़ासहन के कुमार रौशन, आदापुर के सुनील कुमार, झरोखर के लालबाबू प्रसाद, अरुण कुमार ¨सह, रामबाबू चौधरी, सुबोध कुमार यादव, राहुल कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी