महापुरुष के चरित्र को जीवन मे उतारना सच्ची श्रद्धांजलि

मोतिहारी। कल्याणपुर प्रखंड के मदन सिरसिया गांव में पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर के स्मारक व प्रतिमा के लोकापर्ण कार्यक्रम से पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि महापुरूषों के चरित्र को जीवन मे उतारना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 11:08 PM (IST)
महापुरुष के चरित्र को जीवन मे उतारना सच्ची श्रद्धांजलि
महापुरुष के चरित्र को जीवन मे उतारना सच्ची श्रद्धांजलि

मोतिहारी। कल्याणपुर प्रखंड के मदन सिरसिया गांव में पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर के स्मारक व प्रतिमा के लोकापर्ण कार्यक्रम से पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि महापुरूषों के चरित्र को जीवन मे उतारना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आमतौर पर हम सभी अपने पुरखों व महापुरूषों के प्रति पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हैं। लेकिन उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में नहीं उतार पाते। पूर्व सांसद गरीबों के हर दुख को अपना समझने वाले जननेता के रूप में जाने जाते थे। आज भी यहां के लोगों ने उन्हें याद रखा है। विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने कहा कि पूर्व सांसद को वे काफी करीब से देखा है। उनके कार्यों से बहुत कुछ सीखा है। उसका राजनीतिक जीवन में सफल प्रयोग भी किया है। वे ऐसे ही लोकप्रिय नहीं हुए। उनके कर्म व गरीबों के प्रति बेहतर करने की सोच ने उन्हें लोकप्रिय बनाया। एमएलसी सतीश कुमार ने पूर्व सांसद के साथ किए गए कार्यों की याद ताजा की। कार्यक्रम का संचालन एमएस कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, महाचंद्र प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, मो. ओबैदुल्लाह, रजिया खातून, त्रिवेणी तिवारी, मीना द्विवेदी, सुरेश मिश्रा, शालिनी मिश्रा, डॉ. कामना मिश्रा, जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मंजू देवी, भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना, युवा नेता अमरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, महिला नेत्री शोभा सिंह, कुमार शिवशंकर, रामपुकार सिन्हा, कुणाल पटेल, सुनील भूषण, रीमा पाठक, शंभू शरण सिंह, प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा, प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद, रंजन भारती, शशिभूषण कुशवाहा, ब्रदी पासवान, बबलू श्रीवास्तव, जिला महासचिव, विश्वनाथ पासवान, युवा नेता मो. कौशर राजा, लखन पटेल, टुन्ना पाठक, सत्यनारायण प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन प्रसाद कुशवाहा, मुक्ति नारायण सिंह, पप्पू कुशवाहा, अशोक यादव, रामेश्वर चौधुर, हृदयनारायण सिंह, नवल किशोर चौधुर, डॉ. परवेज,डॉ. खुर्शीद, बलिराम सिंह, रामचंद्र सिंह, निशांत कुमार, हाफिज मोहम्म्द यूनूस, निरंजन मिश्रा, अरिजय शर्मा, अवध राय, अभय गुप्ता, शंकर कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कामना मिश्रा, संचालन प्रो अरुण कुमार ने की।

chat bot
आपका साथी