जिले में मिले 29 नए पॉजिटिव केस कुल संक्रमितों की संख्या हुई 6481

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार देखी जा रही है। अब अपे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:31 PM (IST)
जिले में मिले 29 नए पॉजिटिव केस  कुल संक्रमितों की संख्या हुई 6481
जिले में मिले 29 नए पॉजिटिव केस कुल संक्रमितों की संख्या हुई 6481

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार देखी जा रही है। अब अपेक्षाकृत कम संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इनकी तुलना में ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। रिकवरी रेट में वृद्धि के साथ एक्टिव केस की संख्या कम हो रही है। यह जिले के लिए राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जांच की रफ्तार को तेज कर दिया है। प्रतिदिन छह से सात हजार तक टेस्ट किए जा रहे हैं। गुरुवार को 6403 सैंपल की जांच में 29 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हालांकि जांच में 34 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6481 हो गई है। जबकि 6069 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।

गुरुवार को रिकवरी रेट 93.6 फीसद दर्ज किया गया। वहीं, एक्टिव केस घटकर 381 हो गए। इधर, पिछले दो दिनों से कोरोना से मरने वालों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अब तक जिले में 34 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना जांच की संख्या भी अब बढ़कर 336594 हो गई है। इनमें एंटिजन रैपिड टेस्ट किट से 305285, ट्रू-नेट से 9666 तथा आरटी-पीसीआर से 21643 सैंपल की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे और गति दी जा रही है। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति

मोतिहारी अर्बन 06, कोटवा 04, मोतिहारी ग्रामीण 02, पताही 02, पहाड़पुर 02, केसरिया 02, ढाका 02, घोड़ासहन 02, तुरकौलिया 01, चकिया 01, संग्रामपुर 01, मधुबन 01, कल्याणपुर 01, अरेराज 01, डंकन 01 ।

chat bot
आपका साथी