नवनिर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्षों ने भुवन को जिलाध्यक्ष चुनने का लिया निर्णय

मोतिहारी। जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के सम्मान में आयोजित समारोह में वर्तमान जिलाध्यक्ष भुवन पटेल को अगली बार भी जिलाध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 11:05 PM (IST)
नवनिर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्षों ने भुवन को जिलाध्यक्ष चुनने का लिया निर्णय
नवनिर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्षों ने भुवन को जिलाध्यक्ष चुनने का लिया निर्णय

मोतिहारी। जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के सम्मान में आयोजित समारोह में वर्तमान जिलाध्यक्ष भुवन पटेल को अगली बार भी जिलाध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य प्रवक्ता कुणाल पटेल ने की। समारोह में जिले के सभी 28 प्रखंडों के अध्यक्षों ने भाग लिया। सर्वप्रथम पार्टी कार्यालय में सभी को माला पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पार्टी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। श्री पटेल ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड से गांव व टोला स्तर पर सरकार के विकास कार्यो को पहुंचाने की जिम्मेवारी होगी। इसके उपरांत सभी नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों ने एक स्वर में जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से कपिलदेव प्रसाद उर्फ भूवन पटेल को चुनने का निर्णय लिया। नेताओं ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी जाति व धर्म के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों के मान-सम्मान के लिए काम किया है। मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह, बृजबिहारी पटेल, वीरेंद्र राय सहित नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मोहनलाल सहनी, अजय पटेल, पप्पू पांडेय, चुन्नू सिंह, धर्मेंद्र पटेल मुक्त सिंह, कृष्णनंदन कुशवाहा, ताजुल हक, जितेंद्र कुमार, दीपक ठाकुर, अनपुरण कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी