डीईओ कार्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका

अपनी मांगों को लेकर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने गुरुवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 05:45 PM (IST)
डीईओ कार्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका
डीईओ कार्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका

मोतिहारी। अपनी मांगों को लेकर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने गुरुवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस क्रम में शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। आक्रोशित शिक्षकों ने माध्यमिक, स्थापना तथा योजना एवं लेखा के डीपीओ कार्यालय को भी निशाने पर लेते हुए वहां भी तालांबदी कर दी। मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन ¨सह एवं जिला महासचिव ओमप्रकाश ¨सह ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री आवास का भी हम घेराव करेंगे। प्रदर्शन के दौरान कार्यालय का कामकाज पूरी तरह बाधित हो गया। कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपने-अपने कक्ष से बाहर नजर आए। स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार ¨सह का भी शिक्षकों ने घेराव कर नारेबाजी की। इससे पहले शिक्षक एमएस कॉलेज, जिला स्कूल एवं बंगला मध्य विद्यालय परिसर से अलग-अलग समूहों में जुलूस की शक्ल में सरकार एवं विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन कार्यालयों में पहुंचे। इस अवसर पर जिला संयोजक रामविनय शर्मा एवं उपाध्यक्ष रूमित रौशन ने कहा कि एक तरफ 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित नहीं होने पर अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवामुक्त होने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा में अनावश्यक विलंब से शिक्षकों की नौकरी दांव पर लगी है। सरकार प्रशिक्षित होने की डेडलाइन को विस्तारित करे या फिर यथाशीघ्र परीक्षा आयोजित करे। इस दौरान सचिव सैदुल्लाह अंसारी व रंजीत यादव ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम उग्र आंदोलन करते हुए सीएम आवास का भी घेराव करेंगे। मांगों में डीएलएड उतीर्ण शिक्षकों का वेतन निर्धारण, पांच वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को प्रधानाध्यापक में प्रोन्नत करना, उच्चतर एवं उच्च विद्यालयों में स्नातकोत्तर ग्रेड के शिक्षकों को प्रभारी नियुक्त करना, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षकों को प्रभाी नियुक्त करना, वरीयता का अनुपालन आदि शामिल है। मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा से भी वार्ता कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। मौके पर मणीभूषण यादव, सुधाकर पांडेय, आनंद शंकर, विकास कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार सोनी, सुमित प्रसाद, प्रदीप कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी