गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कारगर

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास के शुरू होने से बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 12:11 AM (IST)
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कारगर
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कारगर

मोतिहारी । माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास के शुरू होने से बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेगी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी शहरी विद्यालय के बच्चों की तरह अब सहज एवं अच्छी शिक्षा मिलेगी। साथ ही स्मार्ट क्लास के कारण उपस्थिति में सुधार के साथ-साथ शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ेगी। वे शनिवार को मोतिहारी प्रखंड के अंबिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान विनयकांत झा एवं संचालन शिक्षक फसी अख्तर ने किया। इस दौरान प्रेम किशोर गिरी, रमाकांत पांडेय, प्रभाकर मिश्रा एवं प्रमोद मिश्रा ने इस व्यवस्था के लिए बिहार सरकार के साथ-साथ शिक्षा विभाग को भी बधाई दी। कहा- सुदूर देहात के बच्चे भी शहर के बच्चों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर शिक्षक अनिल मिश्रा, अक्षय कुमार, किरण कुमारी, संध्या कुमारी, सरिता कुमारी, उमेश कुमार, भूषण शर्मा, आलोक कुमार, अमरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार चतुर्वेदी, अरविद कुमार, जितेंद्र चौरसिया आदि मौजूद थे। उद्घाटन के बाद पहली कक्षा में बच्चों ने भौतिकी से संबंधित जानकारी प्राप्त की। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक भूषण शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी