शहर को मिली समर सक्शन मशीन, 20 दिनों में हो जाएगी सभी नालों की उड़ाही

मोतिहारी। शहर में जाम पड़े नालों की सफाई अब आसानी से हो सकेगी। नगर परिषद ने समर सक्शन मशीन खरीदी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 11:55 PM (IST)
शहर को मिली समर सक्शन मशीन, 20 दिनों में हो जाएगी सभी नालों की उड़ाही
शहर को मिली समर सक्शन मशीन, 20 दिनों में हो जाएगी सभी नालों की उड़ाही

मोतिहारी। शहर में जाम पड़े नालों की सफाई अब आसानी से हो सकेगी। नगर परिषद ने समर सक्शन मशीन खरीदी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने शुक्रवार की सुबह नगर परिषद के समर सक्शन मशीन से लैश वाहन को हरि झंडी दिखा कर सफाई कार्य के लिए रवाना किया। श्री ¨सह ने मुख्य पार्षद अंजू देवी और उपमुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव के साथ पटेल चौक पर स्वयं की उपस्थिति में समर सक्शन मशीन से नालों के सफाई का शुभारंभ कराया। मुख्य पार्षद अंजू ने बताया कि समर सक्शन मशीन, सुपर सक्शन पंप और जे¨टग मशीन नगर परिषद को मिल चुका है। अब शहर में जल-जमाव से मुक्ति मिल जाएगी। बताया कि 20 दिनों में शहर की सभी नालों की उड़ाही इस मशीन के माध्यम से करा ली जाएगी। नगर परिषद के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक नेजाम हुसैन ने बताया कि टाटा कंपनी की यह मशीन 1 करोड 45 लाख रूपये की लागत से नप ने खरीदी है। इसके आने के साथ उत्तर बिहार का पहला नगर परिषद मोतिहारी हो चुका है, जिसके पास यह मशीन है। यह मशीन 10 से 15 मिनट में नाला से 23 हजार लीटर कीचड़ समेत पानी खींच सकेगी। मशीन नालों से कचरा के अलावा ईट के टुकड़ों और हार्ड कीचड़ को गीला बनाकर खींच लेने में सक्षम है। मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, पूर्व उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक, भाजपा नेता संजीव कुमार ¨सह, राजा खान, प्रयाग सहनी, अभय शर्मा, पार्षद अभय ¨सह, गुलरेज शहजाद, रमाशंकर श्रीवास्तव, बृजकिशोर श्रीवास्वत उर्फ लाल जी, छोटू शुक्ला, पूर्व पार्षद गुल्लु श्रीवास्तव, अभय शर्मा कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, नप कर्मी अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी