एसएसबी सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव करता है जागृत

सशस्त्र सीमा बल 47 वीं बटालियन पनटोका के तत्वावधान में नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरंदरा भेलाही के प्रांगण में शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 12:17 AM (IST)
एसएसबी सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव करता है जागृत
एसएसबी सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव करता है जागृत

रक्सौल । सशस्त्र सीमा बल 47 वीं बटालियन पनटोका के तत्वावधान में नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरंदरा भेलाही के प्रांगण में शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद, जिला पार्षद इंद्रासन कुमार, एसएसबी 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ- साथ लोगों के दिलों में सेवा, सुरक्षा व बन्धुत्व का भाव भी जागृत करती है। वे सामाजिक कार्यो के दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है इस दौरान स्कूली बच्चों ने दौड़, पेंटिग प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, म्युजिक चेयर आदि सहित कई खेलकूद प्रस्तुत किए। खेलकूद में भाग लिए प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री तथा किसानों के बीच कई किस्म के बीज तथा कृषि सामग्री का वितरण हुआ । इस दौरान चिकित्सा शिविर में मरीज व पशु का इलाज किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन कुमार, अविनाश कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी संतोष कुमार , प्रधान शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, शिक्षिका अस्मिता सोम, अलाउद्दीन खिलजी, इंद्रजीत पटेल सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी