सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर जारी किया अलर्ट

मोतिहारी। रक्सौल के भारत-नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को गोपनीय जानकारी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:33 AM (IST)
सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर जारी किया अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर जारी किया अलर्ट

मोतिहारी। रक्सौल के भारत-नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को गोपनीय जानकारी दी है। इसमें बताया है कि भारत विरोधी संगठन नेपाल के रास्ते देश में दहशत फैलाने की फिराक में लगे हैं। आगामी 15 अगस्त को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दोनों देशों के खुली सीमा के ग्रामीण रास्तों से प्रवेश कर सकते है। नेपाल में इस्लामिक स्टेट और आइएसआइ समर्थित आतंकवादी गुट अपने संगठन को सक्रिय करने के प्रयास में लगातार जुटा है। इंटिलीजेंस ब्यूरो मुख्यालय ने उक्त जानकारी एक सप्ताह पूर्व यानी 9 या 10 अगस्त को दी है। इंटिलीजेंस ब्यूरो के गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा समर्थित जेहादी आतंकी गुट जम्मू एवं कश्मीर और उसके बाहर बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। रिपोर्ट में बताया है कि इस्लामिक स्टेट और पाक समर्थित कट्टरपंथी आतंकी संगठन बड़े पर्व पर भीड़ को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियां इस बात से भी इनकार नहीं कर रही हैं कि पाक खुफिया एजेंसी और इस्लामिक स्टेट समर्थित ये आतंकी गुट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों सहित अन्य कुछ महत्वपूर्ण जगहों को भी निशाना बनाने की योजना में हैं। इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों को विशेष सतर्कता का निर्देश दिया गया है। सूचना के मुताबिक एजेंसियों का कहना है कि भले ही आइएसआइ लंबे समय से भारत में अशांति फैला पाने में कामयाब न हो पाई हो, लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बेचैन है। जिसको लेकर देश के अंदर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने चक्कर में लगा है। इसके लिए दोनों देशों के करीब 1800 किलोमीटर लंबे सीमा पर अलर्ट किया गया है। इसके अलावे देश के विभिन्न प्रदेशों के सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी