एसडीओ ने किया नगरपरिषद के जलजमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण

नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में हुए जलजमाव का निरीक्षण शनिवार को एसडीओ अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 12:11 AM (IST)
एसडीओ ने किया नगरपरिषद के जलजमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण
एसडीओ ने किया नगरपरिषद के जलजमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण

रक्सौल। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में हुए जलजमाव का निरीक्षण शनिवार को एसडीओ अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान वे बीआरसी कार्यालय के समीप से नगर परिषद के वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04, 05, 06, 16, 20 आदि वार्डों का निरीक्षण किया। इस समस्या से निजात के लिए उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी की व्यवस्था करें। उनके साथ बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ सुनील कुमार मल्ल, उपसभापति काशीनाथ प्रसाद, कार्यालय सहायक चंद्रशेखर कुमार आदि मौजूद रहे। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि पानी निकासी के लिए क्षेत्रों का मुआयना कर व्यवस्था की जा रही है। इधर नेपाल के अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से सरिसवा नदी का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिससे नदी के किनारे बसे गांधीनगर, सुंदरपुर, इस्लामपुर उक्त मोहल्ला के लोग बेचैन हो गए। इस्लामपुर जाने के लिए सरिसवा नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे से जाने वाली सड़क पानी में डूब गई है। जिसे लोग रक्सौल-सीतामढ़ी रेलवे ट्रैक को पार कर जाने को विवश है। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में रहने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र के गाद, तिलावे, सरिसवा, बंगरी, पसाह, तियर सहित कई नदियां है जो नेपाल से निकलती है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में जलस्तर में वृद्धि होने से तबाही मचाती है।

chat bot
आपका साथी