अपराधियों का सेफ जोन बना सीमांचल

जिले का सीमा क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन साबित हो रहा है।

By Edited By: Publish:Sun, 30 Oct 2016 03:04 AM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2016 03:04 AM (IST)
अपराधियों का सेफ जोन बना सीमांचल

मोतिहारी। जिले का सीमा क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन साबित हो रहा है। कभी नक्सलियों की गतिविधियों के लिए यह क्षेत्र चर्चित था। पूर्वी चंपारण का तेतरिया, राजेपुर, मधुबन, मीनापुर, सिवाईपटी, श्यामपुर भंटहा, तरियानी आदि क्षेत्र नकस्ल आतंक से आंतकित था। हाल के दिनों में अपराधियों का इस क्षेत्र पर दबदबा हो गया है। इस इलाके में तरियानी बीडीओ, मुसहरी ग्रामीण बैंक के मैनेजर का अपहरण हुआ था। इधर सिवाईपटी थाने के डेरा चौक के स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार को अगवा कर बदमाशों ने कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। दीपक का अपहरण पुलिस के लिए चुनौती था, लेकिन पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए विभिन्न स्थलों पर छापेमारी कर दर्जन भर बदमाशों को सलाखों के पीछे किया। वहीं अपहृत स्वर्ण व्यवसायी दीपक को सुरक्षित मुक्त कराया। क्षेत्र की भौगोलिक बनावट के कारण अपराधी हर बार अपराध कर आसानी से निकल जाते हैं। नक्सलियों ने इसी डेरा चौक निवासी प्रेमचन्द्र की वर्ष 2009 में हत्या कर दी थी। तब के बाद से यहां कोई नक्सल अपराध तो नहीं हुआ।

दैनिक जागरण को दिया साधुवाद

अपहृत व्यवसायी के परिजन के साथ आम लोगों ने जागरण की खबर की सराहना की है। सत्य और सुस्पष्ट रपट नियमित प्रकाशित करने के लिए प्रशंसा की। अपहृत के भाई विटू ने कहा कि दैनिक जागरण ने सही तथ्य के साथ खबर प्रकाशित कर जनहित में कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी