चकिया में सेविका बहाली में बवाल, महिला गिरफ्तार

चकिया थाना क्षेत्र की कुंअवा पंचायत के वार्ड पांच में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका की बहाली के लिए आयोजित वार्डसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बहाली करने गई महिला पर्यवेक्षिका व पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई तथा पर्यवेक्षिका के गले से सोने की चेन निकाल ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 01:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 01:58 AM (IST)
चकिया में सेविका बहाली में बवाल, महिला गिरफ्तार
चकिया में सेविका बहाली में बवाल, महिला गिरफ्तार

मोतिहारी । चकिया थाना क्षेत्र की कुंअवा पंचायत के वार्ड पांच में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका की बहाली के लिए आयोजित वार्डसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बहाली करने गई महिला पर्यवेक्षिका व पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई तथा पर्यवेक्षिका के गले से सोने की चेन निकाल ली। हंगामा कर रहे एक पक्ष के लोगों ने पर्यवेक्षिका से रजिस्टर एवं अन्य कागजात छीनकर फाड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने हंगामा कर रही एक महिला को भी हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि उक्त वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली को लेकर वहां के तीन महिलाओं ने आवेदन किया था। रिक्त पद पर आवेदन करनेवालों में श्वेता कुमारी पति अरविद कुमार गुप्ता, अनुराधा कुमारी पति प्रमोद कुमार व रेखा कुमारी पति निखिल राज शामिल थे। वार्ड सभा में सुपरवाइजर माधुरी कुमारी ने सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र के अवलोकन के बाद जैसे ही श्वेता कुमारी के नाम की घोषणा की, वैसे ही अन्य पक्ष के लोग हंगामा करने लगे। बवाल कर रहे लोग सुपरवाइजर से रजिस्टर एवं अन्य कागजात छीन कर फाड़ दिया। वही सुपरवाइजर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। वहां मौजूद पुलिस के एएसआइ प्रमोद कुमार व पुलिस बल के साथ भी हंगामा कर रहे लोगों ने धक्का-मुक्की करने लगे। इस मामले में वहां मौजूद एएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि एक महिला बासमती उर्फ चंपा देवी पति स्व बासदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया है। वहीं महिला पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। इस मामले में पर्यवेक्षिका के बयान पर सात नामजद व 50-60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी