स्कूल संग्रामपुर में और एडमिट कार्ड में रामगढ़वा दर्ज

स्कूल है संग्रामपुर में और छात्रों के प्रवेश पत्र पर प्रखंड का नाम रामगढ़वा दर्ज किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इस गड़बड़ी को एक साल में भी दूर नहीं किया जा सका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:07 PM (IST)
स्कूल संग्रामपुर में और एडमिट कार्ड में रामगढ़वा दर्ज
स्कूल संग्रामपुर में और एडमिट कार्ड में रामगढ़वा दर्ज

मोतिहारी। स्कूल है संग्रामपुर में और छात्रों के प्रवेश पत्र पर प्रखंड का नाम रामगढ़वा दर्ज किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इस गड़बड़ी को एक साल में भी दूर नहीं किया जा सका है। छात्रों व अभिभावकों ने इस संबंध में परीक्षा समिति के सचिव को पत्र भेजा है, पर इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। सुधार नहीं होने की स्थिति में स्कूल व छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा है। बता दें कि प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इनरगाछी नवीन के छात्रों के प्रवेश पत्र में रामगढ़वा प्रखंड का पता दर्ज है। इसको लेकर आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को ग्रामीणों के आक्रोश को बार-बार झेलना पड़ रहा है, जबकि छात्र अपने भविष्य को लेकर ¨चतित है। सचिव कुमार, सतीश कुमार, सपना कुमारी एवं दामनी कुमारी ने बताया कि हमारे एडमिट कार्ड में जहां स्कूल के पता में प्रखंड का नाम संग्रामपुर होना चाहिए, परंतु उसकी जगह रामगढवा प्रखंड का नाम सभी सत्रों के एडमिट कार्ड में अंकित बार-बार होकर आ रहा है। छात्र एवं अभिभावकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विभाग इस मामले में जल्द सुधार करने की दिशा में प्रयास नहीं करेगा तो हम सभी विद्यालय में तालाबंदी करते हुए सड़क जाम प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि इस गड़बड़ी के संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र देकर सूचित किया जा चुका है। शीघ्र ही सुधार होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी