प्रेरकों ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

मोतिहारी । लोहिया स्वच्छता अभियान अंतर्गत आदापुर प्रखंलोहिया स्वच्छता अभियान अंतर्गत आदापुर प्रखंड की दुबहा पंचायत के कटकेनवा कनुनिया गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व खुले में शौच पर रोक लगाने को लेकर प्रेरकों की टीम घर-घर पहुंच लोगों को जागरूक किया एवं शौचालय के संबंध में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:33 PM (IST)
प्रेरकों ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक
प्रेरकों ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

मोतिहारी । लोहिया स्वच्छता अभियान अंतर्गत आदापुर प्रखंड की दुबहा पंचायत के कटकेनवा कनुनिया गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व खुले में शौच पर रोक लगाने को लेकर प्रेरकों की टीम घर-घर पहुंच लोगों को जागरूक किया एवं शौचालय के संबंध में जानकारी ली। जिसका नेतृत्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी ने किया। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि आपलोग स्वच्छता के प्रति आगे आए और बचे हुए घरों में जहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वहां उनलोगों को इसके निर्माण के लिए प्रेरित करें। साथ ही कहा शौचालय निर्माण करा कर जीते जी इस नरक से बचिए। वहीं श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री जल नल योजना अंतर्गत कराये जा रहें कार्यो की भी जांच की। साथ ही कहा कार्य प्राक्लन के अनुसार सही हो। अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इस अवसर पर जीपीएस रूपेश कुमार व प्रेरक जयचन्द्र, अजय, गुलशन, टुन्नू , लक्ष्मी कुमारी, मनोहर कुमार मंडल, जयराम प्रसाद और अन्य प्रेरक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी