खेल से शारीरिक व मानसिक विकास : सांसद

मोतिहारी। खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:14 PM (IST)
खेल से शारीरिक व मानसिक विकास : सांसद
खेल से शारीरिक व मानसिक विकास : सांसद

मोतिहारी। खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी जिले से देश स्तर तक अपनी प्रतिभा के दम पर खेल सकते हैं। जरूरत है युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर देश के लिए खेले। इसके लिए उन्हें आवश्यकता है बेहतर मार्गदर्शन की। उक्त बातें पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने एमएस कॉलेज के मैदान में आयोजित मां अम्बे नॉक आउट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व सांसद जायसवाल, एमएस कॉलेज के प्राचार्य ओमप्रकाश ¨सह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष कुमार मनोज ¨सह, बंजरिया मुखिया छबिला ¨सह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की। बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच राजकुमार एलेवन व केसरिया के बीच खेला गया। टॉस जीत कर आरसीसी ने केसरिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसरिया की टीम ने 17 ओवर में 48 रनों पर सिमट गई। सर्वाधिक 17 रन हिमांशू ने बनाए। आरसीसी के आनंद ने तीन, जबकि विशाल, श्रीकांत व अमित ने दो-दो विकेट हासिल किया। वही आरसीसी ने 4.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल किया। आरसीसी के आनंद को उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पुरोहित ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। वही दूसरा मैच आदापुर व गोपालगंज के बीच खेला गया। आदापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 115 रन बनाए। सर्वाधिक 75 रन आदापुर के जाहिद ने बनाए। वही जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज की टीम 64 रनों पर सिमट मैच 51 रनों से हार गई। आदापुर के धर्मेंद्र, आनंद, जाहिद ने 3-3 विकेट हासिल किए। मैन ऑद मैच का पुरस्कार आदापुर के जाहिद को तुरकौलिया प्रमुख संजय ¨सह द्वारा दिया गया। वही मंगलवार को उद्घाटन मैच में सीवान ने वीरगंज को नौ विकेट से मात दे अगले दौर में प्रवेश किया। मौके पर अध्यक्ष जय ¨सह, ज्ञानेश्वर पुरोहित, उदय ¨सह, प्रमोद शंकर ¨सह, बंजरिया प्रमुख ललन चौधरी, मुखिया अर¨वद ¨सह, संजय ¨सह, संजय ठाकुर, विक्की ¨सह, विनय ¨सह, बिट्टू ¨सह, लालू कुमार, आलोक ¨सह, गुड्डू झा, सोनू वर्मा, रजनीकांत गिरि, छबी ¨सह, छोटू ¨सह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी